आँगन की चाँदनी - 6

  • 4.9k
  • 2.1k

राहुल: एक दम सही पकड़ा तुमने वो सच मे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है, राहुल खुशी से पागल होते हुए अपनी धुन में बोले जा रहा था। यहां आरोहि का गुस्से और जलन से बुरा हाल हो रहा था। आरोहि: मैं भी देखती हूं आपकी बातों में कितनी सच्चाई है। राहुल: ज़रूर, ज़रूर, इसीलिए तो तुम्हे बता रहा था, यह कह कर उसने फ़ोन कट कर दिया। आरोहि गुस्से से खुद में बड़बड़ाती हुई मैं तो दी से बात करने के लिए फ़ोन की इसने बात ही नही कराई और अपनी होने वाली बीवी की तारीफ करके कट कर