अपहरण - भाग ६

  • 4.5k
  • 5
  • 2.5k

मुँह पर बँधी हुई पट्टी खुलते ही मिताली ने कहा, "अम्मा जी मुझे बचा लो वह गुंडे…।" अम्मा ने कहा, "मिताली बिटिया डरने की कोई बात नहीं है।"   "आप मुझे कैसे जानती हैं अम्मा।" "तुम्हें कौन नहीं जानता, इतने बड़े घर की बेटी जो हो" "…तो आपने मेरा अपहरण करवाया है? आख़िर क्यों? मैंने आपका क्या बिगाड़ा है? अच्छा वही पैसे की भूख, बोलिये कितने पैसे चाहिए आपको?" " मिताली बिटिया बड़े घर की बेटी हो इसलिए ऐसा ही सोचोगी वैसे भी तुम्हारा अपहरण क्यों हुआ है यह तुम्हें वही बताएंगे जिन्होंने तुम्हारा अपहरण किया है,” इतना कहते हुए अम्मा