लारा - 12 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.5k
  • 1.6k

(लारा भाग 12)(भाग 11 में आपको बताया गया था कि किस तरह से सोमा की मां उसे अपनी कसम देकर मजबूर कर देती है) अब आगे की कहानी भाग 12 में सोमा अकेली बैठी रो रही थी और यही सोच रही थी कि क्या करूं, क्या फैसला लूँ कुछ समझ नहीं आ रहा। मां को तो छोड़ नहीं सकती, समझाना तो मुझे राम जी को ही पड़ेगा। लेकिन क्या करूं और कैसे कहूं कि जिस लड़की को आपने देवी बनाकर पूछा था आज वही लड़की बार-बार आपके दुखों का कारण बनती जा रही है। एक बार आज फिर वो पत्थर