लारा - 10 - (एक प्रेम कहानी )

  • 3.5k
  • 1.8k

हेलो दोस्तों पूरे 8 महीनों बाद आज एक बार फिर कुछ लिखने का अवसर प्राप्त हुआ है। वो क्या है ना कि ये एक अद्भुत प्रेम कहानी है इसे ऐसे ही कहीं भी कभी भी नहीं लिख सकते हैं, लिखने से पहले कुछ वक्त देखकर कहानी की भूमिका में खुद को डुबोना पड़ता है आइए अब आपको आगे की कहानी सुनाते हैं।। (भाग 10) {भाग 9 में आपको बताया गया था कि किस तरह नैंसी ने जय से अपने धोखे का बदला लिया अब आगे की कहानी भाग 10 में ]राम जी पूरे शांत मन से सोमा की बातें सुन