कहानी प्यार कि - 17

  • 5.8k
  • 3.5k

किंजल और सौरभ दोनो ही नीचे अनिरूद्ध और संजना को ढूंढ रहे थे.. मेहमान तो सभी सोने के लिए चले गए थे.. और किंजल ने रागिनी जी को कह दिया था कि संजू भी आराम करने के लिए अपने कमरे में चली गई है.. दादी भी यही रुक गई थी .. और सो भी गई थी.." यार ये सब गए कहा..? " सौरभ ने नीचे सब जगह देख लिया था पर कोई दिखे नहीं.." मैने ऊपर भी कमरे में देख लिया वहा भी नहीं है " किंजल बोली" अब तो मुझे लगता है दोनो साथ मे ही है कहीं और