उजाले की ओर ---संस्मरण

  • 4.5k
  • 1
  • 1.7k

-------------------------------- नमस्कार स्नेही मित्रो हमारे जीवन में बहुत से ऐसे मोड़ आते हैं जो हमें सिखाकर जाते हैं | उस समय हमें वह घटना बहुत खराब लगती है | हमें महसूस होता है कि हम किसी ऎसी परिस्थिति में फँस गए हैं जो हमारा जीवन पलट देगी | कई बार हो भी जाता है ऐसा लेकिन यदि हम थोड़े से विवेक से काम लें तो परिस्थिति में बदलाव भी आ सकता है और हम उस परिस्थिति से निकल भी सकते हैं जिसने हमारे सामने परेशानी पैदा कर दी हो | यहाँ मुझे एक लेडी-कॉन्स्टेबल की कहानी याद आ रही है