Secret Admirer - Part 50

(20)
  • 7.6k
  • 4.9k

अमायरा और कबीर दोनो समुंदर किनारे एक बेंच पर बैठ गए। अमायरा थोड़ा नज़दीक ही बैठ गई कबीर से। उसने कबीर का हाथ अपने हाथ में लिया और उसके कंधे पर अपना सिर रख दिया। कबीर ने भी उसका हाथ कस कर पकड़ लिए जैसे वोह उसे उससे दूर कभी जाने ही नही देना चाहता हो। दोनो ही सामने समुंदर की तरफ देख रहे थे। "आपको मुझे कल रात ही बता देना चाहिए था।" अमायरा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा। "मैं तुम्हे परेशान नहीं करना चाहता था।""आपका दर्द मुझे कभी परेशान नहीं करता। पर आपकी उदासी जरूर परेशान करती है।""मैं