वो पहली बारिश - भाग 45

  • 3.7k
  • 1.7k

कुनाल ने ध्रुव को एक रेस्ट्रो का नाम मैसेज किया था, और वो वहीं बैठ कर ध्रुव का इंतज़ार कर रहा था। ध्रुव जब वहां पंहुचा तो उसे एहसास हुआ की वो रेस्ट्रो उन कुछ रेस्ट्रो में से एक था, जिसमें पैसे बढ़ने के बाद जाने की बात अक्सर वो दोनों करा करते थे। “वाह…. बड़े पैसे है इसपे ख़राब करने के लिए।”, ध्रुव अपने आप से बुदबुदाया। अंदर जाकर कुनाल को ढूंढते हुए ध्रुव उसके पास जाकर बैठा और बोला। “अब बता क्या हुआ है?”“कुछ नहीं… जो तुझे बताया था उतना ही हुआ है।”, अपने गिलास में से कुछ