अनसुनी कहानियाँ - 5- (वो लड़की)

  • 7.8k
  • 2
  • 3.4k

आनंद मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला एक सीधा साधा लड़का था। जो ज्यादातर अपने काम में ही बिजी रहता था। जिससे अक्सर घर जाने में वो लेट हो जाता था।अनुज, रवि, पूजा और मिहिक ये उसके बेस्ट फ्रेंड थेजो उसके साथ इस कंपनी में काम करते थे।और अक्सर घर साथ ही जाया करते थे।आज शनिवार होने के कारण और काम से जल्दी छूटी होने पर सब जल्दी घर जा रहे थे।तभी रवि कहीं बाहर खाना खाने की प्लानिंग करने लगता है। और सब शहर से थोड़ी दूर नेशनल हाईवे पर स्थित अपने फेवरट ढाबे पर चले जाते है जहां