ब्रह्मांड और आदमी

  • 4.4k
  • 1.5k

इरादा बड़ा है तीस्ता का सरकार की सम्प्रभुता से. संकल्प बड़ा है कठपुतली कानून से, और दिल गुजरात जेल से. क्योंकि उन्हें पता है- सामने वाला जर्नल डायर से ज्यादा शक्तिमान नहीं, एससी भारतीय है अंग्रेज बहादुर की अदालत नहीं और यह जेल लाहौर सेंट्रल जेल नहीं. जब भगतसिंह ने माफी नहीं मांगी तीस्ता क्यों मांगे? मांफी मांगते हैं सावरकर के अनुयायी. सुकरात तो जहर पीते हैं गैलीलियो तो फांसी चढ़ते हैं...