साउथ इंडियन रेसिपी - 2 - मूंग दाल दोसा

  • 11k
  • 3.8k

मूंगदाल का दोसा आसान और जल्दी बनने वाला नाश्ता है. मूंगदाल को भीगकर तैयार होने में एक घंटा ही लगता है और इसके बैटर को फर्मेन्ट करने की जरूरत भी नहीं होती. स्वाद में लाजबाव कुरकुरा मूंगदाल का दोसा आपको बहुत पसंद आयेगा.आवश्यक सामग्री - Ingredients for Moong Dal Dosaमूंग दाल - 1/2 कपचावल - 1/4 कपहरा धनियां - 2 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)नमक - 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा सा अधिक या स्वादानुसारहरी मिर्च - 1तेल - दोसा सेकने के लियेविधि - How to make Moong Dal Dosa?छिलके वाली मूंग दाल को पानी में 3-4 घंटे के लिए