चौकीदार काका !

  • 6.9k
  • 2.8k

चौकीदार काका! गीत ने फ़ाइल बंद की और घड़ी की ओर देखा, जिसे देख कर आज भी उसका मूड बिगड़ गया। "आज फिर लेट!" उसने सिर हिलाते हुए कहा और अपना बैग उठा कर, अपने केबिन की लाइट्स ऑफ़ कर दीं। हमेशा की तरह आज भी वो अपने ऑफिस में अकेली ही बची थी, सिर्फ कम्पनी की चौकीदारी करने वाले एक बूढ़े काका के। जब वो कम्पनी से बाहर आयी तो चौकीदार बाहर ही खड़ा हुआ था, जो बेहद नाराजगी के साथ आज भी गीत को घूर रहा था। गीत हमेशा उस से सॉरी बोलती थी और ये वादा करती