Exploring east india and Bhutan... - Part 11

  • 4.6k
  • 2.2k

Exploring east india and Bhutan-Chapter -11   सातवा दिन   “Susan Sontag ने क्या खूब कहा है “ “क्या कहा है” विनीता अपना चाय को सिप करती हु,ई मेरे पास आ कर सोफा चेयेर पर  बेठ गई “I haven’t been everywhere, but it’s on my list” “और ये आप क्यों बता रहे हैं” “इसलिए कि लाचेन, लाचुंग व् नाथुला, जाना का परमिट खुदा ने हमे नही दिया,  but it’s on my list” “इंटेलीजेंट” “धन्यवाद” मेने सिर झुका कर अभिवादन किया “ये कॉम्प्लीमेंट Susan Sontag के लिए था” मेने शिकायत भरी नजरों से उसे देखा और वो कानों तक मुस्कराई .