Exploring east india and Bhutan... - Part 10

  • 4.6k
  • 1
  • 2.2k

Exploring East India and Bhutan Chapter – 10 होटल से निकल कर हमारा पहला काम यही होता है, की महात्मा गांधी रोड यानी एमजी रोड पर आयें, थोड़ा पर्यटकों  से मिलें, चाय  काफी लें फिर आगे चलें. एमजी रोड गंगटोक शहर के मध्य में स्थित है, और गंगटोक का सबसे सुंदर व् दर्शनीय स्थल है.   अगर आप गंगटोक में हैं, और आप का स्टे 5-6 दिन का है ,तो लोकल या आसपास की Sightseeing तो आप  2-3 दिन में कर लेंगे, बाकी के दिन आप आराम से एमजी रोड की रोनक देखते हुए  बिता सकते हैं. आप गंगटोक