तेरे इश्क में. - भाग 8

  • 4.5k
  • 2.4k

घर पहुंचने के बाद रूही ने डिनर किया, डिनर टेबल पर ही रूही की मॉम ने रूही से कहा- रूही बेटा तू डिनर खत्म कर के तेरे ड्रेस के डिजाइंस देख ले.जवाब में रूही ने सिर्फ अपना सिर हिलाया और अपने फोन पर एक नजर मारी, राहिल का अब तक कोई मैसेज या मिस कॉल नही था, रूही का मन अब और ज्यादa उदास हो गया था, वह खाना खाते टाइम भी बार बार अपने फोन को चेक कर रही थी.सोनल उसकी सारी हरकतों को देख रही थी और समझ चुकी थी की शायद रूही राहिल के ही कॉल का