कथित आशिक़ी

  • 3.9k
  • 1
  • 1.3k

मेरी इकलौती 19 वर्षीया बेटी शिवी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है,बेहद चुलबुली,हमेशा खिलखिलाने वाली लेकिन पढ़ाई के प्रति पूर्ण गम्भीर,वह सीए बनना चाहती है।उसकी तीन अच्छी फ्रेंड्स हैं,जिन्हें मैं मज़ाक में चौकड़ी कहती हूँ।उसकी सभी सहेलियों से मेरी अच्छी जमती है।इसीलिए वे सभी अपनी समस्याओं को मुझसे आसानी से डिस्कस कर लेती हैं।असल में मेरा मानना है कि जब बच्चे किशोरावस्था में प्रवेश कर जायँ तो उनके साथ मित्रता का सम्बंध भी स्थापित कर लेना चाहिए, जिससे वे अपनी अधिकतर बात अपने माता-पिता से शेयर किया करें, अतः हम उनका समुचित मार्गदर्शन कर पाएंगे।वैसे भी अजकल के एकल परिवारों