लव जिहाद

  • 11.9k
  • 3.1k

"लव जिहाद" आज के समय की सामुदायिक और राजनीतिक समस्या है। जब दो जवान दिल एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं तो उनमें प्रेम हो ही जाता है। लेकिन धर्म और राजनीति इसे अलग चश्मे से देखने लगती है। ऐसी स्थिति में पारिवारिक और सामाजिक वैमनस्य तो पैदा हो ही जाता है, व्यक्तियों की जान पर भी बन आती है। प्रेम एक स्वाभाविक और मानवीय प्रसंग है, इसे धर्म और राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।