दर्द ए इश्क - 15

  • 20.1k
  • 3
  • 5.2k

तान्या मानो आग में जल रही थी। उसने कार का हैंडल कसकर पकड़ा था। और गुस्से से तिलमिला रही थी। तभी रेहान एक बार उसकी ओर नजर करते हुए देखता हैं। तान्या बुरी तरह गुस्से से कांप रही थी । रेहान कहता है।रेहान: तुम ठीक हो!?। तुम कहो तो मैं कार कहीं रोकू!?फ्रेश हवा के लिए!।तान्या: ( सिर को ना में हिलाते हुए ) नो! मैं इसे सहन करना चाहती हूं! क्योंकि यही गुस्सा,दर्द मैं उसे दो गुना लोटाऊंगी! ।रेहान: ( चिंता भरे लहजे में ) पर... स्तु... ।तान्या: ( रेहान की बात काटते हुए ) इट्स तान्या रेहान तान्या....