आत्म विवाह - 4 - (लिव-इन रिलेशनशिप)

  • 4.2k
  • 1.8k

आत्म विवाह भाग- 4(लिव-इन रिलेशनशिप)आर ० के ० लालचित्रा ने आगे बताया कि एक दिन मेरी रूममेट रेखा जिसे मैंने भगा दिया था अचानक घर पर आ गई, उसके हाथ में एक सूटकेस था। आते ही वह रोने लगी और बोली, "मेरा सारा सामान चोरी हो गया। किराया देने को भी पैसे नहीं बचे इसलिए मकान मालिक ने मुझे धक्के देकर निकाल दिया है । ऐसे में मैं कहां जाऊं मेरी समझ में नहीं आ रहा है। मैं दूर एक गांव की रहने वाली हूं वहां से भी कोई मदद नहीं मिलने वाली । तुम से अनुरोध है कि कम