कहानी प्यार कि - 11

  • 6.9k
  • 4.1k

अनिरूद्ध सीधा घर पहुंचते ही सौरभ के पास गया.. सौरभ ने जैसे ही अनिरूद्ध को अपने पास आता हुआ देखा तो वो समझ गया की कुछ तो गड़बड़ हुई है.. " क्या हुआ भाई .. तूने संजना से बात कि या नहीं ? " पर अनिरूद्ध ने उसका कोई जवाब नहीं दिया और वो सीधा बेड पर बैठ गया.." मतलब तू उसे नहीं बता पाया है ना..? " " हम..." अनिरूद्ध के मुंह से बस यही शब्द निकला..ये सुनते ही सौरभ भी उसके पास बैठ गया.." सुन .. किंजल संजना कि बहन है .." अनिरूद्ध धीमे से बोला.." हा तो..."