" किंजल ये तुम क्या बोल रही हो ? " संजना को कुछ समझ में नहीं आ रहा था किंजल कि कहीं बाते सुनकर।" अरे संजू कुछ नहीं... ये शाज़िया ना एसे ही बकवास करती रहती है .." " तू क्या जानती नहीं कि तेरा जूठ मे यू पकड़ लेती हूं .. फिर भी तू मुझे जूठ कह रही है .. तू आ मेरे साथ " संजना उसे अपने साथ कमरे में लेकर गई.. किंजल भी मुंह नीचा करे उसके साथ आई.." चल अब पता करन कौन है .." " करन मेरा क्लासमेट था .." " क्या तू उसे पसंद