सोने की चिड़िया

  • 3.6k
  • 1.3k

प्राचीन काल में भारत का इतिहास बहुत ही स्वर्णिम था । भारत ने संसार को आयुर्वेद और योग जैसे बहुमूल्य उपहार दिए हैं । एक समय तो ऐस जब हमारे देेे को सोने कि चिड़िया कहा जाता था । लेकिन इस चिड़िया के पंख विदेशी आक्रांताओं द्वारा बार-बार काटे गए । अब यहाँ पर एक प्रश्न उठता है:-अगर हमारा देश आर्थिक तथा सैन्यिक रूप से इतना ही समृद्ध था तब विदेशी आक्रांता बार-बार हमारे देश पर कब्ज़ा करने में सफल कैसे हो जाते थे ? उत्तर : इसका मुख्य कारण था हमारे राजाओं केे बीच कीआपसी फ़ूट जिसका आक्रांताओं द्वारा