हमारे हॉस्टल का शनिवार

  • 4.5k
  • 1.7k

"हमारे हॉस्टल का शनिवार"शनिवार का दिन..कुछ खास था यह दिन हमारे हॉस्टल के लिए..इस दिन हॉस्टल में पढ़ाई का 'ऑफ डे' होता था यानि स्टडी-बेल नहीं होती थी।लड़कियों को आजादी थी कि जैसे चाहें एन्जॉय करें।हम पटना वीमेंस कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियाँ बड़े चाव से इस दिन का इंतजार किया करती थीं।शाम से ही उत्साह में वृद्धि हो जाती थी।आज के दिन पढ़ाई से छुट्टी रखनी है..सुबह से ही सारी लड़कियों के अजब-गजब प्लान बनने शुरू हो जाते थे कि आज रात क्या और कैसे एन्जॉय करना है।संध्या-प्रार्थना के बाद हम सब हर दिन की तरह दौड़