तेरे इश्क में. - भाग 6

  • 4.3k
  • 2.3k

सोनल के रूम से जाने के बाद रूही भी सो गई थी, सुबह सोनल तो पहले ही अपने स्टूडियो के लिए निकल चुकी थी, लेकिन रूही को अपने स्टूडियो में कुछ जरूरी काम के लिए जाना पड़ा था इसलिए वह अपने स्टूडियो के लिए निकल गई थी.रूही अपने केबिन में बैठ कर अपना काम कर रही थी की तभी अचानक उसका फोन बज उठा, सोनल का कॉल था, सोनल ने उसे अपने स्टूडियो बुलाया था, अभी लगभग दोपहर के एक बजे थे, सोनल ने रूही से पहले ही बोल दिया था की आज का लंच वे दोनो साथ में करेंगे,