चिड़िया फुर्र..

  • 4.1k
  • 1.6k

चिड़िया फुर्र.. -आनन्द विश्वास अभी दो चार दिनों से कबीर के घर के बरामदे में चिड़ियों की आवाजाही कुछ ज्यादा ही हो गई थी। चिड़ियाँ तिनके लेकर आती, उन्हें ऊपर रखतीं और फिर चली जातीं, दुबारा तिनके लेने के लिए। ऐसा लगातार होता, कुछ तिनके नीचे गिर जाते तो फर्श गंदा हो जाता। पर इससे चिड़ियों को क्या? उनका तो निर्माण का कार्य चल रहा है, नीड़ निर्माण का कार्य। उन्हें गंदगी से क्या लेना-देना। नये मेहमान जो आने वाले हैं और नये मेहमान को रहने के लिए घर भी तो चाहिये? आखिर एक छत तो उनको भी चाहिये, रहने