प्यार का ज़हर - 14

  • 4.1k
  • 2k

राज : इस बार तो इस काले पैड उखड़ दिया. और अब ये जंगल अच्छा होगा. सही में एक खूबसूरत जगह बनेगी. इस पर काले पैड का साया अब उठ जाएगा. और अब ये जगह महफूज़ बन जाएगी. बस कुछ ही क्षण में.महेर : हा ये तो है. भैया क्यू की आज जो काला पैड. इस खूबसूरत जगह से गया है. कसम से एक नया दिन बनाकर मनाने का मन करता है.राज : अच्छा ऐसा है तो चलो मनाते है. काला पैड गया. और अच्छी सी खुशबू आई ये लिख कर भेज दो. सारी जगह पे ठीक है.कैदी : महेर