प्यार का ज़हर - 11

  • 4k
  • 1.9k

प्रणाली : अरे वो बिल्कुल ठीक है. वैसे ये बताओ जिस जगह पे गए थे. वहा कोई तूफ़ान आया कि नहीं.राज : नहीं मम्मी वहा कोई तूफ़ान नहीं आया वहा तो सब शांत था.प्रणाली : अब सुनो राज बेटा तुम ऐसे अचानक कहीं भी जाना मत ठीक है. वरना ये देखो तुम्हारे जाने के बाद कितना भयंकर तूफ़ान आ गया था.राज : लेकिन उपर वाले का आभार है. कि किसीको कुछ हुआ नहीं है. बस वही बहुत बड़ी बात है.प्रणाली : हा वो तो है. अब में कैसे बताओ राज को. की ये महेर बेटी इंसान नहीं है. में क्या