वर्ण-व्यवस्था - जय भीम

  • 3.2k
  • 1.2k

वैसे तो इस मूवी को पर्दे पर आए काफी वक्त हो गया है मगर कल मैंने यह फिल्म दोबारा देखी। सच बताऊं तो सबकुछ जानते हुए कि क्या होने वाला है मैं यह फिल्म देखते उबासी नहीं ले रहा था जो कि एक पर्ल्स प्वोइंट है।इसका रिव्यू लिखने का मन हुआ क्योंकि यह एक शानदार फिल्म है भारत में रहने वाले उन्हीं मूल रहेवासीयों की, जिनके साथ ऊंची जातियों वाले जानवर से भी बुरा बर्ताव करते हैं। जब कोई धर्म नहीं था तब भारत में यह लोग थे जो अपने तेज़ दिमाग से पुरी दुनिया में फैले हुए थे। लेकिन