तेरे इश्क में. - भाग 5

  • 4.7k
  • 1
  • 2.6k

अमन के मुंह से अचानक आई लव यू सुनकर रूही एकदम चौंक गई, उसने अमन की तरफ देखते हुए बोला- क्या? क्या मतलब है आपका?अमन को भी उसकी बात समझते देर नहीं लगी उसे समझ आ गया था की रूही को कोई गलत फहमी हो गई है, उसने तो सिर्फ ब्रेसलेट पर लिखे हुए शब्द पढ़े थे, अमन को जोर से हंसी आ गई, उसने हंसते हुए ब्रेसलेट रूही के सामने लहरा दिया और कहा इस पर जो लिखा है उसे ही पढ़ रहा हु मिस.रूही ने भी अपनी गलती सुधारते हुए उसे सॉरी कहा और पूछा- लेकिन आपने तो