बच्चे की विडंबना

  • 5.1k
  • 1.7k

एक गांव था । उस गांव का नाम रामपुरा था। वहा सब प्यार से और समर्पण भाव से रहते थे। एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव था। उस गांव में छोटा सा परिवार रहता था उस परिवार में माता पिता मोहन भाई और रीना बेन और उन दोनो का बच्चा था। उसका नाम विशाल था। वो बचपन से अपनी माता पिता की बाते सुनते आ रहा था l। जबसे वो थोड़ा समझने लगा था तब से वो अपने आप को एक कमरे में धीरे धीरे बंद कर देना शुरू कर दिया।वैसे वो गरीब परिवार था। उसकी माता पिता की बाते वो