रिद्धि - डॉटर ऑफ नेचर - 1

  • 4.1k
  • 1
  • 1.4k

रिद्धि - अमेजिंग गर्ल डिफेंडर्स श्रृंखला का दूसरा उपन्यास है। मैं यह उपन्यास अपनी दोस्त रिद्धि को उनके जन्मदिन पर दे रहा हूं। *************************** आज 19 अक्टूबर था। सुबह छह बजे तक रिद्धि अभी भी अपने आलीशान बेडरूम में सो रही थी। रिद्धि के जागने से पहले ही आर्यवर्धन का फोन आया। तो रिद्धी आलस से उठी और एक फोन आया। आर्यवर्धन ने जब रिद्धि को जन्मदिन की बधाई दी तो रिद्धि को याद आया कि आज उनका जन्मदिन है। पिछले कई सालों से आर्यवर्धन ने सबसे पहले रिद्धि को जन्मदिन की बधाई दी थी। रिद्धि ने आर्यवर्धन को जल्दी