तेरे इश्क में.. - भाग 3

  • 5.4k
  • 2.9k

मार्केट पहुंच कर रूही ने अपनी कार एक बड़े से ज्वैलरी शो रूम के बाहर रोक दी, गाड़ी पार्क करने के बाद रूही और आंचल शो रूम के अंदर गए और पहले से ही ऑर्डर की हुई रिंग का बिल देते हुई शो रूम की लेडी वर्कर से कहा- क्या ये ऑर्डर रेडी हो चुका है ?? जी बिलकुल शॉप की लेडी वर्कर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और एक शो केस में से छोटा सा बॉक्स निकाल कर रूही के सामने रख दिया, मेम ये हमारी शॉप की सबसे लेटेस्ट और एक्सपेंसिव डिजाइंस में से एक है, रूही ने