मासूम एडवेंचर

  • 8.1k
  • 2.6k

मासूम एडवेंचर हमारी भाभी जी हाउस वाइफ हैं,और अपने घर परिवार में मस्त रहती हैं, या यूँ कहिये की उनकी दुनिया परिवार, रिश्तदारों, सगे सम्बन्धियों, और मेड तक ही सीमित थी. वें रहती तो दिल्ली में हैं, पर बाहर क्या हो रहा उन्हें इससे कोई मतलब नही था. वें अपनी बनाई हुए दुनिया से संतुष्ट थी. भाभीजी सवभाव से सीधी साधी व् छल कपट से कोसों दूर रहने वाली महिला थी, तभी ये किस्सा बताने योग्य बनता है, वरना बात तो साधारण ही थी. दिल्ली में आजकल नये ट्राफिक नियम लागू हैं, व् नियम का पालन ना होने पर भारी