अतीत के पन्ने - भाग 17

  • 5.2k
  • 2.6k

पिया का इस तरह से अपनापन दिखा कर जो सबको प्यार से खिलाया ये चीज आलोक को बहुत पसंद आया।आलेख ने भी मुस्कुराकर अपना प्यार जता दिया।खाना खाने के बाद सब बैठक में जाकर बैठ गए।आलोक ने कहा कि जतिन मैं एक बात करना चाहता हूं। जतिन ने कहा हां, हा बोलिए ना।आलोक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पिया बेटी इस हवेली की बहु बनें मेरे बेटे आलेख की पत्नी बनें।जतिन ने ये सुनकर कहा कि अरे आलोक जी आपने तो मेरे मुंह की बात छिन ली। मैं भी यही चाहता हूं और आलेख जैसे लड़का मुझे कहां