तेरे इश्क में.. - भाग 2

  • 5.3k
  • 2.9k

रूही की बाते सुन कर आंचल ने उससे कहा- चल ठीक है बाकी बाते बाद में भी हो जायेगी पहले तू फटाफट रेडी हो जा और जल्दी से नीचे आ जा मैं तेरा नीचे ही वेट करती हु वरना आंटी तुझे तो काम लेकिन मुझे ज्यादा डांट लगाएंगी और अच्छा ही है ना आंटी के काम के साथ साथ तेरा भी काम हो जायेगा तुझे जीजू के लिए जो गिफ्ट रेडी करवाना था वो भी अभी तक कंप्लीट हो गया होगा हम वो भी साथ में ही लेते आयेंगे,आंचल की बाते सुन कर रूही को भी जैसे कुछ याद आया