अनोखा बंधन

  • 9.9k
  • 1
  • 2.2k

"अनोखा बंधन"न जाने किस जन्म का कौन सा संबंध था भूरी का माँ के साथ कि हम तीन भाई-बहनों के साथ भूरी भी माँ की चौथी संतान बन गई थी। सफेद और काले रंग के मिश्रण वाली भूरी वैसे तो एक गाय थी,परंतु,घर में उसका रौब हम बच्चों से कतई भी कम नहीं था.. बल्कि कई मामलों में तो उसके नखरे हम भाई;बहनों से बढ़कर ही थे। सांझ ढलते ही हम तीनो भाई बहनों को नाश्ता,दूध आदि देने के बाद माँ सीधा घर के पिछवाड़े बने उसकी गौशाला में पहुंच जाती थी और भूसी-खल्ली आदि जब तक अपने हाथ से