हादसा और पहेली - 3 - अंतिम भाग

  • 3.5k
  • 1
  • 1.8k

. अंतिम भाग - 3 : पिछले भाग में आपने पढ़ा कि उस रात के हादसे के बाद जब पहली बार शुभ्रा और नितिन दोनों मिले तब शुभ्रा की बातें सुन कर नितिन कुछ डर सा गया था , अब आगे पढ़ें .... कहानी - हादसा और पहेली 3 नितिन को खामोश देख कर वह बोली ¨ अगर तुम्हें शक है तो तुम पैटर्निटी टेस्ट करा सकते हो . फिर तुम्हें शक करने की कोई गुंजाइश न रहेगी . वैसे ऐसे किसी टेस्ट से मेरा कोई लेना देना नहीं है . नेहा को पापा का भरपूर प्यार मिला है .