दूसरे की बीवी

  • 5.7k
  • 1.9k

दूसरे की बीवी आर0 के0 लाल अशोक ने चहकते हुए अपनी पत्नी उमा को आवाज लगायी, "अजी सुनती हो बच्चों की बुआ नीलम की देवरानी सन्नो के लड़के चिरंजीव अमिताभ की शादी का निमंत्रण आया है। देखो कितना सुंदर कार्ड है "कार्ड देख कर उमा का मन भी प्रसन्न हो गया। अशोक ने पूरा विवरण पढ़कर सुनाया और बोले कि लोग व्यर्थ ही कहते हैं कि अपने देश की पुरानी संस्कृति समाप्त हो गई है। कार्ड के ऊपर गणेश वंदना का श्लोक एवं उसमें छपी सुसंस्कृत भाषा तो मेरे मन को छू गई। जैसे पतीले का एक चावल ही बता