माँ कभी सौतेली नहीं होती..

  • 6.5k
  • 1
  • 2k

माँ कभी सौतेली नहीं होती पायल और विजय अपनी खुशाल जिंदगी जी रहे थे। उनका एक बेटा भी था । जिसका नाम रोनक था । वो आठ साल का था । बहुत प्यारा बच्चा है रोनक..... विजय को काम की वजह से परिवार के साथ समय बिताने को नहीं मिलता था। परंतु पायल को अपने पति से कोई शिकायत नहीं थी क्युकी वो जानती थी कि विजय कितनी मेहनत करता है, और वो ये सब अपने परिवार के लिए ही कर रहा है, पायल बहुत समझदार थी वो विजय और रोहन का बहुत ध्यान रखती थी।वो घर और बाहर का