उजाले की ओर --संस्मरण

  • 4.3k
  • 2
  • 1.6k

स्नेही मित्रो नमस्कार आशा है सब प्रसन्न ,मंगलमय हैं | कभी-कभी हम जैसे नौसीखियों से बड़ी गड़बड़ी हो जाती है | एक तो टाइप करना तक नहीं आता था ,आता क्या नहीं था ,हमारे ज़माने में सिखाया ही नहीं जाता था | तो बताइए ,क्या करते भला ? एक और भी बात थी ,बड़ी अंतरंग ---- पढ़ाई का शौक किसे था ! वो बात और है कि माँ वीणापाणि को हमारे नाम के आगे डॉ.सजवाना था| वैसे ,आज का जो माहौल है उसे देख-जानकर तो ऐसा लगता है ,बेकार ही मज़दूर बनकर हम जैसों ने घर -बाहर,बच्चे -गृहस्थी संभालते हुए