काढ़ागोला : एक यात्रा - भाग - 2

  • 4.9k
  • 1.9k

काढ़ागोला : एक यात्रा - भाग - 2 काढ़ागोला की आत्मा : कू कूक कू की आवाज़ के साथ ही हम सिंघेश्वर साह जी की दुकान से उठकर स्टेशन की ओर चल पड़े। ये सुबह 8 बजे कटिहार जानेवाली पार्सल गाड़ी की आवाज़ थी। अक्सर रोज़ का यही दृश्य था काढ़ागोला में। सुबह दानापुर एक्सप्रेस का किराया ज्यादा होने के कारन पार्सल ही हम सब की पसंदीदा गाड़ी थी। अक्सर कटिहार से आनेवाली जनता एक्सप्रेस की क्रासिंग यहीं होती थी। हम चंद बुद्धिमान लोग जनता एक्सप्रेस का बेसब्री से इंतजार करते थे। कारन जो जनता एक्सप्रेस से सवारियां आती थी