हमेशा सीखते रहिए

  • 3.9k
  • 1
  • 1.6k

एक बार की बात है गाँव के दो व्यक्तियों ने एक साथ शहर जाकर पैसे कमाने का निर्णय लिया | शहर जाकर कुछ महीने इधर-उधर छोटा-मोटा काम कर दोनों ने कुछ पैसे जमा कर लिए | फिर उन्होंने उन पैसों से अपना-अपना व्यवसाय प्रारंभ किया | दोनों का व्यवसाय अच्छा चल पड़ा | दो साल में ही दोनों ने अच्छी ख़ासी तरक्की कर ली |व्यवसाय को फलता-फूलता देख पहले व्यक्ति ने सोचा कि अब तो मेरे काम चल पड़ा है | अब तो मैं तरक्की की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाऊंगा लेकिन उसकी सोच के विपरीत व्यापारिक उतार-चढ़ाव के कारण उसे