अय्याश--भाग(२५)

(13)
  • 6.3k
  • 1
  • 2.6k

सत्या भी उस महिला को जाते हुए देखता रहा लेकिन रोक ना सका,ये रामप्यारी भी देख रही थी लेकिन उसने सत्या से कुछ पूछा नहीं,बस उसके दर्द को समझते हुए मौन हो गई,दोनों बरतन बेंचकर घर लौटे,रामप्यारी ने रात का भोजन बनाकर थाली सत्या के सामने परोस दी,भोजन से भरी थाली देखकर सत्या बोला.... माई! ले जाओ इसे,आज खाने का मन नहीं है!! ये सुनते ही रामप्यारी ने पूछा.... कौन थी वो? बस! थी कोई जान-पहचान वाली,सत्या बोला।। ऐसा लगता है कि कभी बहुत गहरा रिश्ता रहा था तुम दोनों के बीच,रामप्यारी बोली।। था तो ! बहुत गहरा रिश्ता था,सत्या