Secret Admirer - Part 40

(21)
  • 9k
  • 1
  • 5.5k

"आपने सबके सामने ऐसा क्यों कहा?" अमायरा ने पूछा जैसे ही वोह कमरे के अंदर आई। "क्या? क्या तुम नहीं चाहती कि तुम्हारी मॉम यहां पर रहे?" कबीर ने बेगुनाही का बहाना बनाते हुए पूछा। "आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं इस बारे में बात नहीं कर रही हूं?" "तो फिर तुम किस बारे में बात कर रही हो?" "मैं..... मैं उस बार में बोल रहीं हूं जो आपने कहा मेरा पति होने के नाते।" "तो? क्या मैंने कुछ गलत कहा? क्या तुम मेरी वाइफ नहीं हो?" कबीर ने भी पलट वार किया। "छोड़िए। आपको कुछ चाहिए? आपने