वीरा हमारी बहादुर मुखिया - 12

  • 4.6k
  • 2
  • 2.3k

इशिता को परेशान देख बरखा पुछती है..." वीरा क्या बात है तुम अब भी परेशान लग रही हो...."" हां बरखा... अभी सबके दिलों से डर खत्म नहीं हुआ है...." इशिता ने गंभीर भाव से कहासुमित : वीरा जी....सब कह रहे हैं...वो साथ है हमारे....इशिता : नहीं सुमित सब कह ही रहे हैं पर मुझे पता है कोई भी पूरी तरह तैयार नहीं है अभी भी इनके अंदर डर बाकी है खैर सरपंच जी एक हफ्ते बाद गांव में जगमगहाट होगी.... गांव रोशनी से खिल उठेगा...." कैसे मुखिया जी..." सरपंच ने हैरानी से पूछाइशिता : गांव की इलेक्ट्रॉनिक की समस्या अब