ज्योतिष-पितृदोष को कैसे समझें??

  • 9.8k
  • 1
  • 3.3k

शंकर बहुत ही दुखियारा इन्सान है उसने बहुत से ऐसे काम किये थे जो बड़े बुजुर्गों के इज्जत और शान को धूल चटाने जैसा था वे लोग तो गुजर गए पर शंकर के जीवन मे कई सालों बाद बेटे ने जन्म लिया ,बेटा 5 साल का हो गया परन्तु बीमारियां जैसे उसका पीछा नहीं छोड़ती। बेटे रोहन की तबियत अचानक खराब हो गई गाँव में साधन का अभाव भी एक अलग ही समस्या है । शंकर एक अति निम्न परिवार का व्यक्ति है जो मुश्किल से ही घर खर्च चला पाता है। आज कोई साधन नही मिल रहा क्या करूँ