Secret Admirer - Part 26

(16)
  • 7.9k
  • 2
  • 5.6k

"क्या?" कबीर ने थोड़ी देर बाद पूछा जब वोह वाशरूम से बाहर निकाला और उसने देखा की अमायरा सामने काउच पर बैठी उसे गुस्से से उसे घूर रही है। "कुछ नही।""बताओ भी।" कबीर उसके पास जा कर बैठ गया था। "मैं गुस्सा हूं।" अमायरा ने सीधे कहा। "क्यों?" कबीर ने हैरानी से पूछा। "आपने ऐसा कैसे सोच लिया की मैं चली जाऊंगी और गौरव से शादी कर लूंगी?""मैं.....उउह्ह्ह्ह....मैने सोचा की वोह एक अच्छा लड़का है। तुम उसके साथ रहना चाहती थी पर तुम्हे मेरे साथ शादी करने के लिए फोर्स कर दिया गया था हालातों की वजह से। जब मैं