अय्याश--भाग(४)

  • 7.3k
  • 1
  • 3.6k

दूसरे दिन विन्ध्वासिनी की विदाई थी और सत्यकाम अपने घर में उदास बैठा था,उसके मन का हाल केवल गंगाधर और श्रीधर ही समझ सकते थे,तब सत्यकाम की माँ वैजयन्ती घर के भीतर आई और सबसे बोली.... तुम सब यहाँ बैठो हो,वहाँ भाभी तुम सबको बुला रही है, मन नही है मेरा वहाँ जाने का इसलिए नहीं गया,सत्यकाम बोला।। ठीक है सत्या का मन नहीं था और तुम दोनों क्यों नहीं आएं? वैजयन्ती ने गंगाधर और श्रीधर से पूछा। सत्या नहीं आया तो हम भी नहीं आएं,श्रीधर बोला।। विन्ध्यवासिनी की विदाई होने वाली है,चलो वहाँ ,वो तुमलोगों को पूछ रही थी,वैजयन्ती