बात उस रात की

(20)
  • 7.4k
  • 1
  • 2.3k

नीरजा पांडे हॉस्टल से बाहर निकल बाउंड्री की दीवाल को पेड़ के सहारे फांद कर अक्षत ने एक लंबी सांस ली। बड़ी ही जद्दो जहद के बाद आखिर कार अक्षत आज फिर एक बार अपने वार्डन को चकमा देने में कामयाब हो गया था। उसने अपनी रेसर बाइक सुबह अपने एक दोस्त को दे रक्खी थी, की जब मैं मैसेज करूं ले कर बाहर मिल जाना। अक्षत प्रताप सिंह एक बड़े बिजनेस मैन अभय प्रताप सिंह और फेमस डॉक्टर स्नेहा सिंह की इकलौती संतान थी। इकलौती संतान तिस पर भी मां बाप के पास वक्त ना हो तो वो उसकी