Secret Admirer - Part 9

(11)
  • 10.5k
  • 7.1k

"हां। क्या? वैडिंग गिफ्ट?" इशान शक भरी निगाहों से देखते हुए बोला। "अब यह मत कहना की आपने कुछ नहीं खरीदा भाभी के लिए क्योंकि मैंने आपको कई बार याद दिलाया था और जब मैं खुद इशिता के लिए गिफ्ट लेने जा रहा था तब भी याद दिलाया था।" और फिर इशिता की तरफ देख कर आगे बोला, "बाय द वे इशिता, अपनी रिंग दिखाओ जो मैं तुम्हारे लिए लाया हूं।" दे *"तोह फिर क्यों बोल रही थी? मुझे गिल्टी फील कराने के लिए?"* *"नही। बस ऐसे ही बात कर रही थी, जिससे आपको कल मदद मिलेगी।"* *"क्या?"* *"कुछ नही।"*